दिनांक 02.12.2024 जिलाधिकारी रामपुर श्री जोगिंदर सिंह और तकनीकी फैसिलिटेटर क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ के मध्य रामपुर का मेंथा का जी0आई0 (भौगोलिक उपदर्शन) पंजीयन के लिए एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुआ इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, प्रतिनिधि क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र एवं अन्य एफपीओ/एफपीसी उपस्थित रहे रामपुर का मेंथा का जी0आई0 पंजीयन होने से रामपुर के किसानों के मेंथा उत्पादन को वैश्विक पहचान मिलेगी वर्तमान में भारत चीन के बाद मुख्य मेंथा उत्पादक है जी0आई0 पंजीयन से रामपुर के मेंथा निर्यात की अपार संभावनाएं खुल जाएँगी और किसानों की आय में आशातीत वृद्धि होगी जी0आई0 पंजीयन से रामपुर के मेंथा की उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता का परिचय यूरोप अमेरिका तथा पूर्व के देशों कोरिया और जापान को हो जाएगा जिससे कम प्रयास में एफपीओ/एफपीसी रामपुर के मेंथा का निर्यात कर सकेंगे
रामपुर का मेंथा भौगोलिक उपदर्शन
दिनांक 02.12.2024 जिलाधिकारी रामपुर श्री जोगिंदर सिंह और तकनीकी फैसिलिटेटर क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र लखनऊ के मध्य रामपुर का मेंथा का जी0आई0 (भौगोलिक उपदर्शन) पंजीयन के लिए एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुआ इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, प्रतिनिधि क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केंद्र एवं अन्य एफपीओ/एफपीसी उपस्थित रहे रामपुर का मेंथा का जी0आई0 पंजीयन होने से रामपुर के किसानों के मेंथा उत्पादन को वैश्विक पहचान मिलेगी वर्तमान में भारत चीन के बाद मुख्य मेंथा उत्पादक है जी0आई0 पंजीयन से रामपुर के मेंथा निर्यात की अपार संभावनाएं खुल जाएँगी और किसानों की आय में आशातीत वृद्धि होगी जी0आई0 पंजीयन से रामपुर के मेंथा की उत्पादन प्रक्रिया और गुणवत्ता का परिचय यूरोप अमेरिका तथा पूर्व के देशों कोरिया और जापान को हो जाएगा जिससे कम प्रयास में एफपीओ/एफपीसी रामपुर के मेंथा का निर्यात कर सकेंगे।
0 Comments